बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, खगड़िया के निर्देशानुसार शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत जिले की आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाएँ घर-घर जाकर 60+ वरिष्ठ मतदाताओं से मुलाकात कर रही हैं तथा उन्हें उनके मत का महत्व बताते हुए 6 नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।