फुलपरास: दोनवारी हाट व पथराही के बीच टेम्पो पलटने से पांच यात्री घायल
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल खुटौना थाना के दोनवारी हाट व पथरही के बीच शनिवार दिन के दो बजे एक टेम्पो पलट गयी। जिसमे चार से पांच यात्री सवार थे। जिन्हें मामूली चोट लगी।घटना कि सूचना पर पुलिस पहुंचकर घटना कि जाँच पड़ताल किया।