पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया पूर्वी अंचल द्वारा वाहन जांच के दौरान एक चार चक्का वाहन से ₹1,20,000 किया गया ज़ब्त
पूर्णिया जिला प्रशासन ने बुधवार को रात के लगभग साढ़े 9 बजे प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया कि पूर्वी अंचल के FST टीम के मजिस्ट्रेट चंदन कुमार-सह-राजस्व अधिकारी के द्वारा वाहन जाँच के क्रम में चार चक्का वाहन से रू0 एक लाख बीस हजार मात्र पाया गया।मजिस्ट्रेट द्वारा वाहन सवार अतिश कुमार भगत के पास से नगदी को जब्त कर कोषागार में रखने की कार्रवाई की जा रही है।