संभल: जिलाधिकारी ने SIR प्रक्रिया के बारे में बताया, विशेष गहन पुनरीक्षण 4 दिसंबर तक चलेगा, हमारे यहां 15,70306 मतदाता हैं
SIR की प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां पर विशेष गहन पुनरीक्षण का काम 4 दिसंबर तक चलेगा BLO घूम घूम कर गणना कर रहे हैं। साथ ही हमारे संभल में 15,70306 मतदाता है। हमारे यहां पर 1560 BLO है जो ग्राउंड पर काम कर रहे हैं।