टीकमगढ़ जिले के कांटी गांव के रहे वाले राजेंद्र पाल ने प्रेम विवाह मिनौरा की रहने वाली ममता रैकवार से किया हैं। जिसके बाद से ही युवती के मायके वाले उसके ससुराल में आकर उसे ले जाते है। और दबाव बनाते है कि युवक पर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवाओ ऐसा युवती ने स्वयं कहते हुए आरोप लगाया है। लड़की आगे आशंका जताई और कहा है कि पुलिस अधिकारी भी मिले हुए है।