मोदनगंज: नारायणपुर मुरारी से लापता किशोरी को रेल पुलिस ने अलीगढ़ से बरामद किया, तस्वीर आई सामने
नारायणपुर मुरारी से गायब नाबालिग को यूपी के रेल पुलिस ने गुरुवार को अलीगढ़ के समीप मगध एक्सप्रेस सेवा बरामद किया है। दरअसल नाबालिग अपने गांव से जहानाबाद को लेकर बुधवार को निकली थी लेकिन एकाएक गायब हो गई थी।