नगरी: धमतरी जिले में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 16 जून से शुरू होंगे संतृप्तिकरण शिविर
Nagri, Dhamtari | Jun 14, 2025 धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में शामिल गांवों में 16 जून से संतृप्तिकरण शिविरों का सिलसिला शुरू हो रहा है। पहला शिविर नगरी विकासखंड के केरेगांव में आयोजित होगा। इस शिविर में आसपास के 17 आदिवासी बाहुल्य गांवों के ग्रामीण शामिल होंगे। धमतरी जिले के 97 ग्राम पंचायतों के 108 आदिवासी बाहुल्य गांवों को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए अभियान में शामिल किया गया है।