नैनवां: पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए अंजुमन कमेटी नैनवा ने एक लाख रुपये की सहायता राशि की भेंट
Nainwa, Bundi | Sep 28, 2025 नैनवा की तमाम आवाम की तरफ से अंजुमन कमेटी नैनवा के जरिए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए ₹1 लाख की सहायता राशि गुरुद्वारा बढ़ गाँव नाका अगम गढ़ साहिब में बाबा लखा सिंह को भेंट की गई इस अवसर पर अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर जनाब अमजद सचिव जमील मास्टर साहब नायब सदर एजाज पार्षद सलीम पठान और वक़्फ़ कमेटी के सेक्रेटरी अमजद पठान मौजूद रहे।