नरेन्द्रनगर: कैलाश गेट के पास बीच सड़क पर गिरा पेड़, पटवारी और नगर पालिका अध्यक्ष ने हटवाने की की कार्रवाई, ट्रैफिक जाम
कैलाश गेट के पास बीच सड़क पर अचानक में पेड़ ऊपर से गिर गया पहाड़ी से ।गनीमत रही किसी को चोट नहीं लगी। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवाण खुद मौके पर पहुंची। SDRF को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने पेड़ काटकर मार्ग साफ किया। साथ ही निधि थपलियाल जो पटवारी हैं वह भी मौके पर थी। तकरीबन आधा घंटा ट्रैफिक वैदिक रहा।