रायडीह: वन विभाग ने तीन गांवों में लगाईं चार सोलर स्ट्रीट लाइटें, लोगों में खुशी
Raidih, Gumla | Nov 10, 2025 ग्रामीण क्षेत्र में गांव के गलियों में रात्रि में रोशनी के लिए वन प्रमंडल गुमला की ओर से सोलर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुलभ कराया गया है।प्रभारी वनपाल मो शम्मी आफताब ने बताया कि तीन गांवों में कुल चार सोलर स्ट्रीट लगा दिया है।जिसमें खीराखंड में 2, ऊंचडीह और मसगांव एक एक शामिल है।इसी तरह पिछले डेढ़ वर्ष में 28 लाइट लग चुका है।