हर्रैया: कप्तानगंज चौराहे पर धर्म पर टिप्पणी के मामले में उग्र हुये कावड़िये,कप्तानगंज में जारी है प्रदर्शन #कांवड़
Harraiya, Basti | Jul 21, 2025 बस्ती जिले के कप्तानगंज चौराहे पर धर्म पर टिप्पणी के बाद माहौल गरमाया है। हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने कप्तानगंज चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।कावड़ियों ने पहले चौकी का घेराव किया और इसके पश्चात सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। हालांकि जिले के आला अधिकारी लगातार कांवड़ियों को समझाने में लगे हैं लेकिन कांवडिये मानने को तैयार नहीं है।