भीटी: अपर जिला जज ने जिला कारागार के बंदियों को बताया नशे का नुकसान, कहा- नशा है नाश की जड़
अंबेडकरनगर जिला कारागार के निरीक्षण के बाद मंगलवार 2 बजे अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बन्दियों के साथ विशेष शिविर के जरिए नशा उन्मूलन पर जोर दिया। कहा कि नशा एक अभिशाप के साथ ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।नशीले पदार्थ व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक ,आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं।