उनियारा: ठिकरिया जाटान के ग्रामीणों ने सड़क क्षतिग्रस्त होने पर किया जाम
Uniara, Tonk | Nov 6, 2025 उनियारा उपखंड के ठिकरिया जाटान गांव में सडक क्षतिग्रस्त होने को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाकर नाराजगी जताई। गुरुवार को शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने ओवरलोड चार डंपरों को रोक कर सडक जाम कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उनियारा थानाधिकारी कप्तान सिंह ने समझाइश कर जाम खुलवाया।