टिकारी: टिकारी नगर परिषद के चिल्ड्रेन पार्क के पास फेंके मिले मतदाता पहचान पत्र, वीडियो वायरल
Tikari, Gaya | Nov 23, 2025 टिकारी नगर परिषद स्थित चिल्ड्रेन पार्क के निकट कई मतदाता पहचान पत्र फेंका हुआ मिला। जिसका वीडियो सोशल मिडीया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय डाक के माध्यम से लीफाफा में रहे मतदाता पहचान पत्र को स्थानीय नगरवासी द्वारा दिखाया जा रहा है। मो जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने इसे विभागीय लापरवाही बताई है। जिसको लेकर कारवाई की मांग अधिकारी से की है।