आज रविवार की सुबह 11:30 बजे लगभग एंटी करप्शन टीम द्वारा बताया गया कि 20 दिसंबर को एक दरोगा 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। लखनऊ की एंटी करप्शन टीम के पहुंचते ही दरोगा ने भागने की कोशिश की। टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम दरोगा को घसीटते हुए गाड़ी तक ले गई।