गुन्नौर: गांव सैजना अहरान में मकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े, बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया
बबराला थाना क्षेत्र के गांव सैजना अहरान निवासी रेशमवती का मकान गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है। रेशमवती और परिवार के लोग घर के आंगन में सो रहे थे। गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने रेशमवती के मकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में रखे 60 हजार रुपए की नगदी सोने चांदी के जेवर बर्तन कपड़े आदि सामान चोरी कर लिया।