राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार सांदीपनि स्कूल रहली में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा अंतर्गत एल के जी व यू के जी छात्रों के द्वितीय आकलन का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों को आमंत्रित कर और उनके समक्ष बच्चों के मूल्यांकन के लिए गतिविधियाँ करवाकर समग्र प्रगति पत्रक भरा गया।प्री प्राइमरी में दर्ज 125 छात्रों के 114 अभिभावक उपस्थित हुए।