शुक्रवार 5 बजे मिली जानकारी अनुसाररानीश्वर बीडीओ श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत धनभाषा पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 182 और 184 पर किये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मैपिंग के कार्यों का समीक्षा किया गया । मतदान केन्द्र संख्या 182 के मतदाता सूची के 40 वर्ष से अधिक के 67 प्रतिशत मतदाताओं का मैपिंग कार्य किया गया है...