मऊ: पहसा में डीएम की उपस्थिति में रबी की फसल गेहूं की उत्पादकता के मापन हेतु क्रॉप कटिंग की कार्यवाही संपन्न
डीएम प्रवीण मिश्र की उपस्थिति में तहसील सदर, विकासखंड रतनपुरा, ग्राम पंचायत पहसा में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता के मापन की कार्यवाही संपन्न हुई। वही जिलाधिकारी की देख रेख में चयनित भूखंड के 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल में क्राप कटाई कराई गई।