टांटोटी: सिंधी समाज के लोगों ने केकड़ी में आक्रोश रैली निकाली, इष्ट देव झूलेलाल के अपमान पर SDM को सौंपा ज्ञापन
Tantoli, Ajmer | Nov 7, 2025 बंजारा मोहल्ला सिंधी मंदिर से केकड़ी में सिंधी समाज के लोगो ने शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे एक आक्रोश रैली निकाली।जिसमें समाज के हर वर्ग ने रैली में सम्मिलित होकर अपना विरोध दर्ज कराया।छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल महाराज के ऊपर आपत्तिजनक शब्द बोले जाने पर समस्त सिंधी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।SDM को ज्ञापन सौपा।