कोलायत: मोखा के पास पिकअप की टक्कर से युवक की हुई मौत, गजनेर थाने में चालक के खिलाफ दर्ज हुआ केस
गजनेर थाना क्षेत्र के मौखा के पास पिकअप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कोलायत अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई विकास मान निवासी शर्मा कॉलोनी बीकानेर ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। विकास ने बताया कि उसे गजनेर पुलिस थाना से सूचना मिली कि उसके छोटे भाई अमित मान की तेमड़ाराय मंदिर के पास मौत हो गईं।