कर्रा प्रखंड के संयुक्त पड़हा संघ एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को पड़हा राजा सह आदिवासी नेता सोमा मुंडा कि निर्मम हत्या के विरोध में कर्रा चौक, मसमानो, उड़िकेल मोड़, स्टेशन चौक कर्रा, कबीरा, पड़गांव, जलटंडा, जलंगा कैंची मोड़, लोधमा, कच्चाबारी, बिरदा, गोविंदपुर सहित अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे छोटी-बड़ी गाड़ियों का अवागमन को पूरी तरह ठप