इटावा: बलरई भदान रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर एक युवक का मिला शव
Etawah, Etawah | Jun 1, 2025 दिल्ली हावड़ा रेल खंड के बलरई-भदान रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन लाइन के किमी संख्या 1184/28-30 के मध्य एक अज्ञात शव पड़ा होने की कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ स्टाफ और बलरई पुलिस मौके पर पहुंची।शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो जेब से मोबाइल मिला जिसमें डायल नंबरों से पश्चिम बंगाल का मुजारलम पुत्र जलालुद्दीन के रूप में पहचान हुई ।