जावरा: शासन की भावांतर योजना: प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था रिंगनोद में 843 किसानों ने कराया पंजीयन, कार्य जारी
Jaora, Ratlam | Oct 15, 2025 रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिंगनोद में प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित संस्था में आज बुधवार दिनांक 15 अक्टूबर को समय दोपहर 3:00 बजे शासन की भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा 3 अक्टूबर से पंजीयन कार्य कराया जा रहा है संस्था के सहायक प्रबंधक टेलर ने बताया अभी तक 843 किसानों ने पंजीयन करवा लिया है। यह कार्य 24 अक्टूबर तक चलेगा।