हमीरपुर मौदहा कोतवाली एरिया के गांव परछा डेरा में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत परछा डेरा निवासिनी महजबीन ने तालाब में मछलियों को पाला था। उन्हीं मछलियों को मछली चोरों ने रात में चुरा लीं है । पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही करने कीमांग की गई है।यह जानकारी रविवार को दस बजे मिली है।