नए वर्ष का आगाज गुरुवार को महेशपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के लोगों ने पूजा पाठ व पिकनिक मनाकर किया. बीते बुधवार की रात जैसे ही घड़ी की सूई 12 बजे पर पहुंची लोगों ने एक- दूसरे को फोन व व्हाट्सएप से बधाई देनी शुरू कर दी. लोग सड़क पर उतर आए और पटाखे फोड़ कर नववर्ष का आगाज किया. जगह- जगह युवकों ने डीजे की धुन पर देर रात तक मस्ती की.