गुमला: गुमला के पूर्वी क्षेत्र में हाथी के घुसने से गांवों में अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने कोयल नदी की ओर खदेड़ा
Gumla, Gumla | Dec 27, 2025 थाना क्षेत्र के पूर्वी इलाके में एक जंगली हाथी के प्रवेश करने से ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हाथी खोरा पतराटोली होते हुए साहू भट्ठा पहुंचा जहां कुछ देर तक रुकने के बाद वह कुसुमटोली करौदा की ओर बढ़ा और भभरी पबेया पहुंच गया। हाथी के गांव में प्रवेश करते ही लोग अपने घरों में सिमट गए। ग्रामीणों ने रात में उसे ममरला गांव की ओर खदेड़ा।