बुधवार 1बजे श्योपुर, 17 दिसंबर 2025। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने स्पष्ट कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर ग्रामीणों तक पहुँचना चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वे बुधवार को अगरा स्थित नव-निर्मित उप तहसील भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे।