दतिया नगर: झांसी रोड रावतपुरा कॉलेज के पास कटिया डालकर बिजली चोरी, बिजली गुल होने से परेशान लोगों ने सुधार की मांग की
झांसी रोड स्थित रावतपुरा सरकार तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता पिछले लंबे समय से गंभीर बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। प्रतिदिन 18-18 घंटे तक बिजली गुल रहती है, और जब सप्लाई आती भी है तो वह सिंगल फेज में मात्र 100 से 150 वोल्ट तक सीमित रहती है।नागरिकों ने आरोप लगाया है कि पूरी लाइन पर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है.