शिवपुरी जिले के सिरसौद सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलें खेतों में आड़ी होकर बर्बाद हो गईं। अचानक बदले मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सिरसौद के किसानों ने बताया कि तेज बारिश और ओलों के कारण फसलें गिर गई हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।