झुंझुनू: हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की हत्या में शामिल आरोपियों का कोतवाली पुलिस में 7 दिन से चल रहा है रिमांड
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय में शनिवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 19 अक्टूबर को झुंझुनू के चुरु बायपास पर हुई डेनिश बावरिया जो कि खुद हिस्ट्रीशीटर था उसकी हत्या में शामिल गिरफ्तार किए पांच आरोपियों का 7 दिन से कोतवाली थाने में रिमांड चल रहा है हालांकि इसके बाद चार और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है सभी से पूछताछ जारी हे