कहरा: गंगजला चौक पर देर शाम लगा भीषण जाम, वाहन चालक और आमजन रहे परेशान
यह गंगजला चौक का दृश्य है जहां देर शाम भीषण जाम लगने से आमजन सहित अन्य वाहन चालक परेशान है। देर शाम बड़े वाहनों का परिचालन होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं जाम से निजात दिलाने का दायित्व निर्वहन करने वाले ट्रैफिक पुलिस का प्रयास भी विफल साबित होता है।