बेतिया के मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बभनौली और सुखलही गांव में पैसे और पूर्व के विवाद को लेकर हुये मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें चार की स्थिति गंभीर है। चारों को रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार बभनौली के पन्नालाल पटेल का पुत्र नीरज कुमार बगल के दुकानदार सुरेश साह के दुकान में बिस्किट खरीदने गया शनिवार के शाम को गया था।