ब्रह्मपुर उत्तरी 13 के महुआर पंचायत में सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। मुख्य सड़क से पंचायत तक संपर्क पथ बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। वर्षों से सड़क की समस्या झेल रहे ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित होगी। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक यादव ने निरीक्षण किया।