बड़ौत: बडौत के बावली छज्जरपुर मार्ग पर लूट करने वालों से पुलिस की हुई मुठभेड़, 3 लुटेरे हुए गिरफ्तार
Baraut, Bagpat | Oct 19, 2024 आठ अक्टूबर को घटित हुई लूट की घटना विनय कुमार के साथ मारपीट के बाद की गयी थी। जिसमें विनय की बाईक और मोबाईल तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट लिये थे। शनिवार को ढाई बजे सीओ बडौत विजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि घटना में शामिल तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफतार हुए है जिनसे लूट का सामान, तमंचा ओर कारतूस भी बरामद किये गये है।