आमेर: आमेर स्थित शिला माता मंदिर में जयपुर महाराजा सवाई पदमनाम ने किए दर्शन
Amber, Jaipur | Sep 22, 2025 आमेंर स्थित शिला माता मंदिर में जयपुर महाराजा सवाई पदमनाम सिंह ने दर्शन किए और आमेर महल और मंदिर के रखरखाव की जानकारी ली इस दौरान महल अधीक्षक राकेश छोलक व आनेको लोग मौजूद रहे।