बरेली: डीडीपुरम में सीएम ग्रिड योजना का मॉडल स्ट्रेच तैयार, फरवरी 2026 तक काम पूरा कराने के दिए गए निर्देश
बरेली में सीएम ग्रिड योजना में सौ मीटर का मॉडल स्ट्रेच बन गया है। इसके साथ एलआईसी वाली रोड 200 मीटर पैदल पथ बन गया। पैदल पथ पर किनारे पर बेंच लगेंगी। टहलेंगे और कहीं थक गए हैं तो बैठ भी सकेंगे। इस काम को रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार को सुबह पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इस कार्य को फरवरी 2026 तक काम पूरा कराने के निर्देश दिए