घोसी: देहुनी आहर से मिले शव के कंकाल को घोसी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा
देहुनी गांव के आहर में बरामद एक महिला के शव के कंकाल को घोसी पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच पटना भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है। लेकिन शव के कंकाल को पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच पटना भेजा गया।