मंडी: जीएसटी वायपर्स ने अनुवल कंप्लायस क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता
Mandi, Mandi | Nov 2, 2025 सुंदर नगर बीबीएमबी ग्राउंड में आयकर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सीए (लेखाकार ) के बीच दो दिवसीय एनुअल कंप्लायंस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया, जिनमें डी टैक्स वॉरियर्स, किंग इलेवन और जीएसटी वायपर्स शामिल थीं।टीम के मुख्य खिलाड़ियों में अमर जीत शर्मा जीएसटी अधिकारी शामिल थे।