रमकंडा: मंडल डैम: डूब प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की तैयारी, विश्रामपुर व बलिगढ़ में बसाए जाएंगे विस्थापित
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के विश्रामपुर और रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ में उत्तर कोयल नहर परियोजना (मंडल डैम) से डूब प्रभावित परिवारों को बसाने की तैयारी की जा रही है। वन उपयोजन से जुड़ी अड़चनों को दूर करने को लेकर गढ़वा डीएफओ इबिन बेनी अब्राहम ने शनिवार को दोपहर करीब 3बजे रंका के विश्रामपुर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की।