रविवार को दोपहर 2:00 बजे, बिलासा कन्या महाविद्यालय में संगोष्ठी का समापन,भारत 2047 पर शिक्षाविदों व छात्राओं ने किया मंथन। बिलासा कन्या महाविद्यालय में भारत 2047 विषय पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षाविद, अतिथि व छात्राएं शामिल हुईं। विकसित भारत की परिकल्पना पर विचार रखे गए। चित्र प्रदर्शनी व मॉडलों के माध्यम से रखा है।