कहरा: मत्स्यगंधा में ₹98 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्लासब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, लोगों में उत्साह
Kahara, Saharsa | Sep 24, 2025 सहरसा जिला भी अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा दरअसल सहरसा में बिहार का दूसरा ग्लासब्रिज बनने जा रहा है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दी गई है सहरसा के लोगों को एक साथ दो दो बड़ी परियोजनाओं का सौगात मिला है जहां सहरसा का एकमात्र पर्यटक स्थल मत्स्यगंधा झील जो मृत पड़ा था उसे अब फिर से जीवित किया गया है