भीकनगांव: नीमरानी में बड़े कारोबारी के घर से 17 लाख की चोरी, 12 लाख नकद और 7 तोला सोना गायब
नीमरानी में कारोबारी योगेश अग्रवाल के घर शनिवार रात लगभग 17 लाख रुपए की चोरी हुई है। बदमाशों ने 12 लाख रुपए नकद और करीब 7 तोला सोने के आभूषण चुरा लिए। परिवार को रविवार सुबह जागने पर घटना का पता चला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।