उज्जैन ग्रामीण: कोट मोहल्ला के परी गेस्ट हाउस में नाम बदलकर युवती संग रुका समीर, हिंदू संगठन के आने पर वेंटिलेशन से कूदा
उज्जैन में बुधवार दोपहर महाकाल मंदिर के पास स्थित एक होटल में पुलिस और हिंदूवादी संगठन के छापे में भोपाल की एक युवती को बरामद किया गया। युवती पिछले पांच दिनों से एक युवक के साथ रह रही थी, जिसने अपना नाम समीर नायक बताया था। छापे के दौरान आरोपी वेंटिलेशन से भाग निकला, लेकिन बाद में दूसरी होटल से पकड़ा गया।आरोपी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। होटल रिकॉर्ड