सतना जिले के चित्रकूट अनुभाग का महत्वपूर्ण थाना जो कि यूपी सीमा से लगे होने के साथ चित्रकूट प्रथम द्वार कहलाने के अलावा दूरस्थ आदिवासी बस्तियों की सुरक्षा का जिम्मा भी रखता है इन दिनों स्टाफ अकाल से जूझ रहा है पुलिस सूत्रों के अनुसार मौजूदा समय मे यह थाना अनुभाग के पांचो थाने जिनमें चित्रकूट, बरौंधा, धारकुंडी ( अमुआ) , सभापुर जैसे थानों से भी कम बल होने पर क