पवई: पगरा ग्राम में दुधारू पशुओं की उन्नत नस्ल से डेयरी व्यवसाय में हुआ मुनाफा
Pawai, Panna | Oct 19, 2025 पन्ना जिले के ग्राम पगरा निवासी किसान रामकेश पाण्डेय के जीवन में डेयरी व्यवसाय से आर्थिक समृद्धि के साथ खुशहाली आई है। रामकेश ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजना के जरिए दुधारू पशुओं की उन्नत नस्ल के साथ डेयरी व्यवसाय शुरू किया था