दाड़ी: 7 नवंबर को गिद्दी सी, गिद्दी ए और रेलीगढ़ा में परिवहन रहेगा बंद
7 नवंबर को गिद्दी सी, गिद्दी ए व रेलीगढ़ा में ट्रांसपोर्टिंग बंद संचालन समिति ने 7 नवंबर को गिद्दी 'सी', जिद्दी 'ए' और रेलीगढ़ा कोलयरी में ट्रांसपोर्टिंग और डिस्पैच बंद करने का निर्णय लिया है। यह फैसला स्थानीय रोड सेल संचालन समितियों की बुधवार को हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता लखनलाल महतो ने की। बैठक में बताया गया कि 29 अक्टूबर को है।