बसना: अंसुला निवासी पंचायत सचिव के खाते से ₹49,000 की ऑनलाइन ठगी, सांकरा थाने में दर्ज हुई शिकायत
व्हाट्सएप लिंक टच करते ही एक पंचायत सचिव के खाते से ₹49000 पर हो गए सकरा थाना क्षेत्र के अनसुल निवासी यशवंत दत्त सी 54 वर्ष ने 30 में को थाने में सूचना दी कि वह पंचायत सकरा में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है 28 में को मेरे मोबाइल में एक व्हाट्सएप लिंक आया जिसे मैं टच कर दिया बाद मेरे अकाउंट से 10000 रुपए दो बार एवं एक बार 29000 रुपए काटने का मैसेज आया