SIR के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर जब बिहार सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव से सवाल पूछा गया तो रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आंदोलन करते-करते खत्म हो जाएगी। मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने कांग्रेस के इस मुद्दे को रिजेक्ट कर दिया है और अब देश की जनता भी इसे रिजेक्ट करेगी।