मड़ियाहू: बाजितपुर में युवक की हत्या के आरोप में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, दो बाल अपचारी निरुद्ध
रामपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर में विशाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. सोमवार की शाम लगभग 6 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए रंजीत को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य दो बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.